सुनामी कैसे आता है, तथा बचने के उपाय। ( In Hindi )
Source: Google |
सुनामी लहरें अपने उद्गम स्थान से चारों ओर बड़ी तेजी से आगे बढ़ती है और तटीय भागों में काफी क्षति करती है। जब सुनामी आती है तो समुद्र में 2-15 मी. तक ऊंची लहरें उत्पन्न होती है तथा इनकी लंबाई 160 किमी. तक देखी गयी है। इनकी गति 400-500 किमी. प्रति घंटा तक होती है।
Source: Google |
सुनामी से बचाव के उपाय:- अंतराष्टीय सुनामी चेतावनी तंत्र एक ऐसी व्यवस्था है जिससे भूगर्भीय गतिविधिया
का अध्ययन किया जाता है और इन पर निगाह रखी जाती है। इस पूर्व सूचना के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाते है। जिससे काम से कम नुकसान हो सके।
तटवर्ती भागों में ज्वारीय वृक्षों को लगाकर तरंगों के वेग को कम किया जा सकता है। प्रायः तटीय भागों में मछुआरों की आबादी अधिक होती है तथा सबसे ज्यादा वही प्रभावित भी होते है। अतः उन्हें इनके प्रभाव से बचाने के लिए बचाव कार्य और कानून व्यवस्था में सहयोग देने के लिए प्रशिक्षित करना चाहिए।