Use of Global Positioning System ( In Hindi )
Use of Global Positioning System ( In Hindi )
Source: Google |
( Use Of Global Positioning System ):-
इस तंत्र का उपयोग किसी मरुस्थल, जंगलों , में भटके हुए लोगो अथवा किसी स्थान के बीच की शुद्ध दूरी के लिये करते हैं, इस तंत्र की मदद से स्थान और वाहन की सही स्थिति ज्ञात की जा सकती है। दो स्थानों के बीच की सही दूरी मापने के लिए जी.पी.एस ही सहायक होता है। वायुयान और जलयान का परिचालन भुकेन्द्रों की मदद के बिना केवल भूस्थित तंत्र की मदद से करना संभव है।
जी.पी.एस से सहायता लेबे के लिए हाथ मे आसानी से उठाए जा सकने वाले रिसीवर की सहायता लेनी पड़ती है ( देखिए चित्र में )। इस रिसीवर में व्यक्ति की स्थिति अक्षांश और देशान्तरों या किसी अन्य वस्तु से दूरी और दिशा के संदर्भ में प्रकट हो जाती है। अक्षांश और देशांतर अक्ष, मिनट और सेकेंड में बताया जाता है। इस प्रकार व्यक्ति, वाहन या अन्य वस्तु की स्थिति लगभग सही प्रकट हो जाती है। पहले इसका उपयोग केवल वायुयान और जलयान में होता था, लेकिन अब इसका उपयोग सभी प्रकार के वाहनों में होता है।