Advertisement

गंगा एवं उसकी शाखा नदियाँ।

गंगा एवं उसकी शाखा नदियाँ।

Source: Google




गंगा एवं उसकी शाखा नदियाँ:- गंगा पश्चिम बंगाल की ही नहीं, बल्कि भारत की सबसे प्रमुख नदी है। यह उत्तराखंड राज्य में स्थित गंगोत्री हिमनद से निकलकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों से प्रवाहित होती हुई मालदह जिले के दक्षिणी-पश्चिमी कोने से पश्चिम बंगाल राज्य में प्रवेश करती है। यहाँ से यह कुछ दूर तक गंगा के नाम से प्रवाहित होती है। यह मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान नामक स्थान पर पहुंचकर दो भागों में बंट जाती है। इसकी पूर्वी या मुख्य शाखा गंगा के नाम से पश्चिम बंगाल में बहती हुई बांग्लादेश में प्रवेश कर जाती है। इसकी पश्चिमी शाखा भागीरथी के नाम से उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ती हुई पश्चिम बंगाल में प्रवाहित होती है। नवद्वीप के दक्षिण भागीरथी के दक्षिण भागीरथी को हुगली नदी कहते हैं। इस नदी के दाहिने तट पर हावड़ा तथा बाएं तट पर कोलकाता नगर बसे हुए हैं। यह पश्चिम बंगाल की जीवन दायिनी नदी है।



Theme images by tomograf. Powered by Blogger.