Advertisement

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी। ( In Hindi )

Source: Google


सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म सन् 1875 में 31 अक्टूबर को गुजरात के नाडियाड में हुआ। इन्हें भारत मे लौह पुरुष भी कहा जाता है, उनके पिता का नाम  झावेर भाई पटेल तथा माता का नाम लाडबा पटेल था। सरदार वल्लभ भाई पटेल अपने पिता के चौथी संतान थे। इससे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल के अलावा उनके पिता के दो बेटे तथा एक बेटी थी। 


उनकी प्राइमरी शिक्षा कारमसद से तथा हाई स्कूल की नाडियाड में हुई। सन् 1893 ई. में 16 साल की उम्र में उनका विवाह झावेरबा से करा दिया गया।




 सन् 1897 ई. में 22 साल की उम्र में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में पास हो गए। जिसके कारण उन्होंने गोधरा में वकालत की प्रैक्टिस की। लेकिन न चाहते हुए भी बाद में उन्हें प्लेग रोग हो हाय जो कि चूहे द्वारा डेल्टा है। सन् 1902 ई. में उन्होंने क्रिमिनल लॉयर के रूप के नाम से परिचित हुए। 

11 जनवरी सन् 1909 में जब वे कोर्ट में एक केस लड़ रहे थे, तब उनकी पत्नी का देहान्त हुआ। लेकिन उन्होंने वो केस जीत लिया। 


सन् 1910 ई. में वल्लभ भाई पटेल इंगलैंड जाकर मिडल टेम्पल में वकालत की पढ़ाई में शुरू हो गए। परीक्षा देने के बाद उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 50 पाउंड इनाम भी जीते। सन् 1914 ई. में इनके पिता झावेरभाई का देहांत हो गया। 


सन् 1915 ई.  में गुजरात में एक सभा के मेम्बर बन गए। सन् 1917 ई.   में अहमदाबाद के मुनिसिपाल्टी  के काउंसलर बने तथा पब्लिक वर्क्स के चेयरमैन बने। सरदार वल्लभ भाई पटेल सन् 1917 ई. में पहली बार गाँधी जी से संपर्क में आये। सन् 1920 ई. में गांधी जी द्वारा चलाया गया असहयोग आन्दोलन से सरदार पटेल जुड़े इसके अलावा गांधीजी के सत्याग्रह पक्ष में प्रचार करने के कारण इन्हें 7 मार्च सन् 1930 ई. को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन फिर 26 जून सन् 1930 ई. को जेल से छोड़ दिया गया। फिर भारत छोड़ो आन्दोलन में जुड़ने पर सन् 1942 ई. में अहमदनगर फोर्ट में जवाहरलाल नेहरू, चंद्रशेखर आजाद सहित जेल गए।



 4 अप्रैल सन् 1947 ई. को वल्लभ भाई पटेल ने विद्यानगर में विट्ठलभाई महा विद्यालय का उदघाटन किया। 15 दिसंबर सन् 1950 ई. को सरदार पटेल (लौह पुरुष) सदा के लिए सो गए। सरदार वल्लभ भाई  पटेल के निधन के 41 वर्ष बाद सन् 1991 ई. में उन्हें "भारत रत्न" द्वारा समानित किया गया. यह अवार्ड उनके पौत्र विपिनभाई पटेल द्वारा समर्पित किया गया।

Info Sources: Google
Picture Sources: Google

Stay Tuned For The Other Ones.


Theme images by tomograf. Powered by Blogger.